Farrukhabad1

Mar 11 2023, 19:08

*सड़क हादसे में घायल एनजीओ संचालक हिमांशु की मौत*


फर्रुखाबाद- सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जानकी प्रसाद शाक्य का पुत्र हिमांशु शाक्य उर्फ पिंटू एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे गंभीर हालत में लखनऊ के लोहिया अस्पताल भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। उसकी मौत होने से घर में हाहाकार मच गया। हिमांशु नगर के मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी पूर्व प्रधानाचार्य जानकी प्रसाद शाक्य का एकमात्र होनहार पुत्र था।

पिंटू दो दिन पहले बाइक से कादरी गेट ओपी लॉन के निकट से गुजर रहा था। तभी किसी वाहन की टक्कर लगने से पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे लोहिया अस्पताल से रेफर कराकर लखनऊ ले जाया गया था वहां पिंटू वेंटिलेटर पर था। पिंटू की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

पिंटू अपने पीछे पत्नी के अलावा एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गया है। पूर्व प्रधानाचार्य जानकी प्रसाद शाक्य ग्राम सरैया में पुत्र हिमांशु के साथ एनजीओ चलाते थे। जानकी प्रसाद की पत्नी जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुई है। पिंटू के शव का शनिवार को सायकाल पांचाल घाट पर दाह संस्कार किया गया।

Farrukhabad1

Mar 11 2023, 18:43

पुलिस ने तीन वारंटीओं को किया गिरफ्तार


अमृतपुर lफरुखाबाद l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों और वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह के देखरेख में क्षेत्राधिकारी रवीन्द्रनाथ राय के कुशल नेतृत्व में शनिवार को थाना अमृतपुर पुलिस द्वारा तीन वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है l

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण मे सतीश पुत्र रामशरण निवासी डांडीपुर थाना अमृतपुर उम्र करीब 32 वर्ष भजनलाल पुत्र रामभरोसे निवासी ग्राम डाडीपुर थाना अमृतपुर उम्र 45 वर्ष , देवदत्त पुत्र भजनलाल निवासी ग्राम डाडीपुर थाना अमृतपुर उम्र करीब 26 वर्ष संबंधित को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है l

Farrukhabad1

Mar 11 2023, 13:59

इटावा बरेली हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, पति पत्नी की मौत

फर्रुखाबाद- जिले की सड़कों में आज सबसे ज्यादा हालत खराब इटावा बरेली हाईवे की है। जहां आए दिन घटनाएं हो रही हैं। ऐसा ही एक हादसा शनिवार की सुबह 7 बजे सकवाई के पास स्थति खाटू श्याम मंदिर के पास हुआ। थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर घर आते समय इटावा बरेली हाईवे पर तेज रफ्तार कार सवार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई।

मोहम्मदाबाद कस्बे के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी संतोष शर्मा उर्फ संतु बाइक मिस्त्री था, उसकी कस्बा में पुरानी दुकान है। शनिवार सुबह वह अपनी पत्नी उर्मिला को बाइक पर बैठाकर सकवाई में स्थित खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने गए थे। वहां से घर लौटते समय इटावा बरेली हाईवे पर बेवर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे संतोष और उनकी पत्नी उर्मिला गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएससी मोहम्मदाबाद लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर सनी मिश्रा ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी होने पर परिजन भी सीएससी पहुंचे। शवों को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। 

संतोष शर्मा पुत्र उर्फ संतु मोटरसाइकिल रिपोयररिंग का काम करते थे। जिनकी दुकान मोहम्मदाबाद में है। संतोष शर्मा दो भाई थे बड़े भाई गुड्डू शर्मा जो बिजली का काम करते हैं संतोष के बड़े बेटे शिवा शर्मा ने तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।

Farrukhabad1

Mar 10 2023, 19:04

एएसपी ने थाने का किया औचक निरीक्षण, थानाध्यक्ष को दिए आगंतुकों के हस्ताक्षर कराने के निर्देश


अमृतपुर l फर्रुखाबाद l अपर पुलिस अधीक्षक डा.संजय कुमार सिंह ने थाना अमृतपुर पहुंचकर अचानक औचक निरीक्षण किया।

कार्यालय निर्माणाधीन भवन आगंतुक रजिस्टर नंबर 4 का अवलोकन किया l माल खाने का निरीक्षण करने के बाद थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल को अभिलेखों की व्यवस्था दुरुस्त रखने और आप सफाई के निर्देश दिए l

अपर पुलिस अधीक्षक ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले आगंतुक रजिस्टर पर प्रतिदिन हस्ताक्षर कराकर कड़ी नजर रखी जाए किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस मौके पर थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह उप निरीक्षक नरसिंह यादव उप निरीक्षक प्रेम शंकर यादव उप निरीक्षक कमलेश राजपूत सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे l

Farrukhabad1

Mar 10 2023, 19:02

पति को अंगूर लेने भेजा और खुद फांसी लगाकर की आत्महत्या


अमृतपुर ,फर्रुखाबाद / थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हूं सा निवासी मनीष कश्यप की 30 वर्षीय पत्नी रविता ने पंखे के कुंडे में गमछा से फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई है l

बताते हैं कि मृतका ने अपने पति मनीष को अंगूर लेने के लिए भेज दिया तब तक उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी मृतका के ससुराली जनों द्वारा मृतका के पिता लल्लू निवासी भरखनी थाना पाली जिला हरदोई को सूचना दी गई सूचना पर आए पिता ने रोते हुए बताया कि हमने अपनी पुत्री की 7 वर्ष पूर्व अपने भांजे मनीष के साथ शादी की जिसके दो बेटे हैं तनिश 5 वर्ष और रवि 3 वर्ष मृतका के पति ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही थानाध्यक्ष प्रकाश पटेल उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह मौके पर पहुंचे मृतका के पिता लल्लू ने पुत्री सबका पोस्टमार्टम कराने की मांग की ।

उनका कहना है कि हमें हमारी पुत्री की मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम अति आवश्यक है पिता की मांग पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

Farrukhabad1

Mar 09 2023, 15:36

भाई से होली मिलने जा रहे प्रधान पति को मारी गोली, हालत गंभीर


फर्रुखाबाद l होली मिलने गए प्रधान पति को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया l

प्रधानपति गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं lसीओ अमृतपुर ने जांच में फायरिंग की घटना से इनकार किया है l थाना राजेपुर क्षेत्र के

ग्राम हरिहरपुर निवासी चंदन सिंह उम्र 32 वर्ष की पत्नी रजनी देवी हैं ग्राम प्रधान पति गांव में ही अपने बड़े भैया और भाभी के यहां मिलने गए थे l

उसी दौरान गांव के ही चार लोग मिल गए तभी प्रधानपति ने बेवजह प्रार्थना पत्र दिए जाने का कारण पूछा तो प्रधान पति ने बताया कि उन्हीं में से एक व्यक्ति कई बार अधिकारियों को शिकायती पत्र दे चुका था l इसी बात को लेकर प्रधान पति की इन लोगों से नोकझोंक हो गई और जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी l प्रधानपति का आरोप है तभी एक व्यक्ति ने तमंचा निकलकर फायर झोंक दिया, गोली प्रधान पति की नाक के पास से रगड़कर निकल गई l

प्रधानपति चंदन सिंह ने बताया कि आरोपित के दूसरा राउंड लोड करने से पहले ही उसने तमंचा छीन लिया है l घायल प्रधान पति चंदन सिंह ने बताया कि छीना हुआ तमंचा उसने थाने के एक दरोगा को सौंप दिया है l गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और परिजन भी मौके पर आ गए जिससे आरोपी मौके से फरार हो गए l

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों को हिरासत में लिया है l घटना की जानकारी होने पर सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया l पुलिस ने दूसरे पक्ष से एक 315 बोर तमंचा व खोखा भी बरामद किया है l

सीओ ने बताया कि होली मिलन के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद में 3 लोग घायल हुए हैं ,जिसमें एक पक्ष से एक व्यक्ति व दूसरे पक्ष से दो व्यक्ति घायल हुए हैं, तीनों को सीएचसी राजेपुर से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया l सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय के अनुसार घटना की जांच पड़ताल में फायरिंग की घटना की पुष्टि नहीं हो पाई है l

Farrukhabad1

Mar 07 2023, 18:49

सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के दौरान मिले 135 नए क्षय रोगी,सभी का इलाज शुरू


फर्रुखाबाद ।जिले में 20 फरवरी से शुरू हुआ सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान चार मार्च को समाप्त हो गया | इस दौरान जिले की 20 प्रतिशत आबादी की स्क्रीनिंग कर संभावित मरीजों के सैम्पल लिए गए जिसमें 135 में क्षय रोग की पुष्टि हुई | नए मिले क्षय रोगियों का इलाज शुरू कर दिया गया है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने बताया कि सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान का पहला चरण दो दिन यानि 20 और 21 फ़रवरी को चला | इस दौरान जेल, वृद्धाश्रम, मदरसा, नवोदय विद्यालय, बाल सुधार गृह और वन स्टाप सेन्टर के साथ ही अन्य जगहों पर भी संभावित क्षय रोगियों की खोज की गई।

डॉ. गौतम ने बताया कि दूसरा चरण 22 फरवरी से शुरू होकर चार मार्च को समाप्त हुआ | इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने घर - घर जाकर लोगों से टीबी के लक्षणों के बारे में जानकारी कर क्षय रोगियों की खोज की।डीटीओ ने बताया कि अभियान जरूर समाप्त हो गया है लेकिन जिस किसी को भी दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी, बुखार, बलगम में खून आना, वजन कम होना या भूख न लगने जैसे लक्षण हों तो देर न करके अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं। टीबी की जांच सुविधा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है ।

जिला कार्यक्रम समन्वयक सौरभ तिवारी ने बताया कि सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के पहले चरण में 4092 लोगों की स्क्रीनिंग कर 122 लोगों के बलगम के नमूने लिए गए जिसमें से दो लोगों को क्षय रोग निकला उनका इलाज शुरू कर दिया गया। जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि दूसरे चरण में 4,99,706 लोगों की स्क्रीनिंग कर 1700 लोगों के बलगम के नमूने लिए गए जिसमें से 133 क्षय रोगी निकले । सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है।

Farrukhabad1

Mar 06 2023, 17:19

जहरखुरानी गिरोह ने लूटपाट के बाद युवक को लाइन किनारे फेंका


फर्रुखाबाद । जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने होली पर घर जा रहे युवक को अपना निशाना बना कर लूटपाट करने के बाद उसे शुक्र उल्लाहपुर रेलवे लाइन के किनारे फेंक कर चले गए । बेहोश पड़े युवक को गांव के लोगों ने देखने के बाद संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी ।

पुलिस ने बेहोश युवक को 108 एंबुलेंस से सीएचसी के लिए भेजा है ।नशे का शिकार युवक शुकल्लापुर स्टेशन पड़ा हुआ देखा गया । नवाबगंज थाना क्षेत्र ग्राम शुकल्लापुर का मामला एक व्यक्ति कासगंज से 2:16 पर टिकट लेकर दरयागंज जा रहा था, तभी जहरखुरानी गिरोह के किसी सदस्य ने ट्रेन में उसको बेहोश कर दिया। बेहोशी हालत में वह शुक्लापुर स्टेशन पर किसी ने उसको डाल दिया । सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा तो एंबुलेंस 108 डायल कर बरौन सीएससी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

Farrukhabad1

Mar 05 2023, 18:13

सीएचसी मेजर कौशलेंद्र सिंह पर मनाया गया महिला दिवस


फर्रुखाबाद lजिले की सीएचसी मेजर कौशलेंद्र सिंह में समानता को अपनाना थीम पर रविवार को महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के साथ ही योग द्वारा कैसे स्वस्थ रह सकते हैं सिखाया गया साथ ही इस दौरान लगभग 30 महिलाओं की खून की जांच, ब्लड प्रेशर, एचआईवी, शुगर आदि स्वास्थ्य जांच भी की गई l

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि महिलाओं को आधी आबादी कहा गया है और इस दुनिया में मौजूद हर एक महिला की ताकत का जश्न मनाने के लिए प्रत्येक वर्ष ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया जाता है l इस वर्ष इस दिवस की थीम"समानता को अपनाना "रखी गई है l

सीएमओ ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे निकल रही हैं ,सफलता हासिल कर रही हैं l अपने घर-परिवार के दायित्यों, कार्यों को निभाने के साथ ही ऑफिस या अन्य कार्यों की जिम्मेदारियां भी बखूबी निभा रही हैं l समाज, दुनिया के प्रति महिलाओं के योगदान की सराहना जितनी भी की जाए, वो कम है l

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि इस स्पेशल दिवस को मनाने का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि महिलाओं को बराबर का दर्जा प्राप्त हो, सभी अधिकार दिए जाएं, जिसकी प्रत्येक महिला हकदार है, किसी भी क्षेत्र में भेदभाव ना किया जाए l

एसीएमओ ने कहा कि संविधान में भी महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिया गया है इसलिए अपना हक लेने से पीछे नहीं हटना चाहिए l

सीएचसी मेजर कौशलेंद्र सिंह के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आर सी माथुर ने कहा कि आज महिलाएं समाज में पुरुष वर्ग के साथ कंधे से कंधे मिलाकर कार्य कर रहीं है | साथ ही कहा कि अब डरने और झिझकने के दिन गए अपने हक़ को लेने में हिचक कैसी अपने लक्ष्य को प्राप्त करो और अपने घर, समाज और देश का नाम रोशन करो |

मनोवैज्ञानिक सामाजिक कार्यकर्ता दीप्ति यादव ने कहा कि हमें अब किसी से अपना अधिकार मांगना नहीं है आज की महिला सबल हो गई है l हवाई जहाज , ट्रेन, बस चलाने के साथ ही सीमा पर भी अपने जौहर दिखा रहीं हैं l

साथ ही कहा कि जहां पर आज भी नारी की पूजा की जाती है वहां पर देवता वास करते हैं l

मेजर कौशलेंद्र सिंह सीएचसी पर तैनात स्टॉफ नर्स निधि मिश्रा ने कहा कि आज हमारा दिन है लेकिन यह इसी तरह से बना रहे इसके लिए हम सभी को प्रयत्न करना होगा l

स्टॉफ नर्स शिल्पी ने कहा कि आज की महिला सशक्त होकर अपने पैरों पर खड़ी हो चुकी है l महिला शिक्षित होगी तो परिवार भी शिक्षित होगा इसलिए हम सभी को बेटियों पर अधिक ध्यान देना होगा l

इस दौरान डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक राजीव पाठक,सीएचसी कौशलेंद्र सिंह की महिला स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं l

Farrukhabad1

Mar 05 2023, 17:33

भारत की सभ्यता और संस्कृति और धार्मिक विषयों पर धर्मगुरु या धर्म से जुड़े विद्वान ही चर्चा करें


फर्रुखाबाद l रामचरितमानस को लेकर पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि रामचरितमानस हो चाहे कुरान पाक हो या गुरु ग्रंथ साहिब पर लोगों की बहुत बडी आस्थाए जुड़ी हुई है l उन्होंने कहा कि उसके प्रसंग पर धार्मिक विद्वान ही आपस में चर्चा करें l

रामचरित मानस पर नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि राम चरित मानस हो चाहे कुरान पाक हो या गुरु ग्रंथ साहिब जहां पर बहुत बड़ी आस्थाएं उससे जुड़ी हो,वहाँ कोई प्रश्न बहुत सोच समझ कर ही उठाया जाना चाहिए और उसके प्रसंग पर धार्मिक विद्वान ही आपस की चर्चा करें तो ठीक है lउन्होंने कहा कि अगर धार्मिक विषयों पर धर्मगुरु या धर्म से जुड़े विद्वान है वही चर्चा करें यह भारत की सभ्यता और संस्कृति से जुड़ी हुई बातें हैं l उन्होंने कहा कि आस्था को अलग रहने दें और आस्था पर सवाल न उठाएं राजनीतिक लोगों को इनसे बचना चाहिए l

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कहने को कोई किसी पर लांछन लगा दे और कुछ कह दे कोई बुरा माने ना माने इन सब चीजों से क्या मतलब है l उन्होंने कहा मैं किसी पर कटाक्ष नहीं कर रहा हूं लेकिन आस्थाओं को अलग रहने दें और सवाल ना उठाएं l